टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो हर रोज़ अपने यूज़र्स के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आ रही है| इसको देखते हुए बाकी सभी टेलीकॉम कंपनीज भी नए नए प्लान्स यूज़र को दे रही है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 28GB डाटा प्रोवाइड कराया जाएगा। इस ऑफर का नाम ‘इंटरनेट धमाका’ है।
जानें प्लान के बारे में :
रिलायंस जियो के इस ऑफर की वैधता 28 दिन तक की है। यूजर्स को इस प्लान में 28 जीबी डाटा दिया जाएगा। इस ऑफर का मूल्य 193 रुपये है। वहीं, बहुत सी कंपनियां डाटा और फ्री वॉयस कालिंग यूज़र को दे रही हैं। इस ऑफर के अंतर्गत यूज़र को मैसेज की सर्विस नहीं दी जाएगी। ये ऑफर प्रीपेड ग्राहकों के लिए लाया गया है। इसके तहत पोस्टपेड ग्राहकों को 6GB डाटा दिया जाएगा। इस ऑफर में यूजर्स को डाटा और फ्री अनलिमिटेड लोकल कालिंग दी जाएगी।
रिलायंस जियो के इससे पहले लाए गए 149 रुपये के ऑफर में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल दी गई थी जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों के लिए थी। इस ऑफर के तहत यूज़र को इंटरनेट डाटा भी दिया जा रहा था। रिलायंस जियो के इस ऑफर में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 28 दिनों के लिए 300एमबी 4जी डाटा प्रोवाइड कराया जाएगा। रिलायंस कम्युनिकेशन्स के जरिए यूज़र भारत में कहीं भी अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स कर सकते है। ग्राहक मोबाइल, लैंडलाइन, लोकल या एसटीडी कहीं भी कॉल कर सकेंगे। यह ऑफर भारत में आरकॉम प्रीपेड यूजर्स के लिए अवेलेबल है।