ऐसे पता करें कहि आपको एलर्जी तो नहीं है

बदलते लाइफस्टइल के साथ आजकल लोगों को कई तरह की परेशानिया होती है| आजकल इस बात का पता लगाना बहुत मुश्किल हो गया है की किस व्यक्ति को किस चीज से एलर्जी है|

लोगों को नई नई किस्म की एलर्जी लगातार हो रही है। किसी की सांस फूल जाती है तो किसी को खुजली भी शुरू हो जाती है। किसी को उलटी आती है, कई लोगों को दाने निकल आते हैं लेकिन यह पता लगाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है कि किस वस्तु को खाने से क्या हो जाता है।

आज हम आपको बताते है एलर्जी के लक्षण

लक्षण –

किसी भी एलर्जी के लक्षण अलग अलग होते हैं। एक तरफ जहां फूड एलर्जी में पेट की समस्या हो सकती है वहीं दूसरी तरफ त्वचा की एलर्जी के लक्षण अलग होते हैं आईए जानें एलर्जी के लक्षण क्या हैं।

-आंखों से पानी आना या खुजली होना

-छींकें आना

-नाक बहना

-रैशेज, रेड पैचेज के साथ रैशेज

-थकान या बीमार महसूस करना

-बुखार या कोल्ड होना

-पूरी शरीर में खुजली होना

-सांस फूलना

-पेट की समस्या