आप भले उसे पसंद करें या नापसंद पर एक बात तो सच है कि उसका गाना आप एक बार तो फिर भी सुनेंगे. भले आप सुनने के बाद बुरा बताएं, पर सुने बिना रह पाना मुश्किल है. इसका सबूत है यूट्यूब पर उनके वीडियो को एक ही दिन में मिले पौने चार लाख व्यूज.
मानिये या मत मानिए, पर इस साल की सबसे बड़ी इन्टरनेट सनसनी अगर कोई है तो वह ‘ढिंचक पूजा’ ही है, और कोई नहीं.
तो साहब, “सेल्फी मैंने ले ली आज’ के बाद ‘ढिंचक पूजा’ मैडम दूसरा गाना लेकर हाजिर हो गई हैं. इसके बोल हैं, “दिलों का शूटर, है मेरा स्कूटर”.

